चौथीलहर-, संदिग्ध
कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी-
12 फरवरी 2022: को न्यूज 18 में प्रकाशित : 2022 में बेहतर होंगे हालात, लेकिन कोरोना के अंत की भविष्यवाणी सही नहींः WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथनका मानना है कि कोरोनोवायरस की उत्पत्ति का पता लगाने में अभी लंबे समय तक प्रयास करने की जरूरत होगी | 14फरवरी 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित :मार्च के बाद भारत में खत्म हो जाएगी कोरोना की महामारी, ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि चौथी लहर के आने की आशंका बहुत कम है।https://www.jagran.com/news/national-will-the-covid-19-pandemic-end-after-march-know-the-opinion-of-experts-on-the-third-wave-figures-22466939.html
26 फरवरी 2022 को टीवी 9 में प्रकाशित :डॉ. टी. जैकब जॉन, महामारी विज्ञानी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष: इस वर्ष के दौरान किसी भी समय भारत में चौथी कोविड लहर की भविष्यवाणी करने का कोई वैज्ञानिक या संक्रामक साक्ष्य नहीं है, लेकिन हम ये अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि वायरस अब अंतिम स्टेज पर है. ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरी तरह से अप्रत्याशित था, क्योंकि ये अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा या कप्पा से नहीं था. ये कहाँ से आया, इसका स्रोत अभी तक ज्ञात नहीं है.https://www.tv9hindi.com/india/will-india-witness-the-fourth-covid-wave-in-2022-know-what-is-the-opinion-of-10-experts-1138305.html 27 फरवरी 2022 को हिंदुस्तान में प्रकाशित : आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने अगली लहर के समय का कैलकुलेशन लगाया है। MedRxiv में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड की चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी और यह 24 अक्टूबर तक चलेगी। 28 फरवरी 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानआइआइटी के गणित और सांख्यिकीय विभाग से संबंधित गणित और सांख्यिकीय विभाग के शोधकर्ता वैज्ञानिकों ने गासियन वितरण प्रणाली के आधार पर आंकलन करके चौथी लहर आने का पूर्वानुमान बताया है। डा. शलभ के मुताबिक सांख्यिकीय गणना के आधार पर सामने आया है कि भारत में कोविड 19 की चौथी लहर प्रारंभिक डाटा मिलने की तिथि से 936 दिन बाद आ सकती है। चूंकि प्रारंभिक डाटा 30 जनवरी 2020 को सामने आया था, लिहाजा चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होने के आसार हैं। यही नहीं चौथी लहर 23 अगस्त को अपने चरम पर पहुँच सकती है और 24 अक्टूबर को समाप्त हो सकती है।
28 फरवरी 2022 को हिंदुस्तान में प्रकाशित :मुंबई के ग्लोबल हॉस्पिटल के पल्नोलॉजी ऐंड क्रिटिकल केयर सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हरीश चाफले का कहना है कि ओमिक्रॉन के बाद तक कई लोगों में नैचुरल इम्यूनिटी आ चुकी है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के वैक्सीन भी लग गई है। संभव है चौथी लहर के बाद कोरोना एंडेमिक में बदल जाए और इसके कुछ या न के बराबर ही केस दिखें।03 मार्च 2022 को वनइंडिया में प्रकाशित: लुधियाना के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर भविष्यवाणी की है। सीएमसीएच ने उपलब्ध डेटा के आधार पर कहा कि मई के आरंभ में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है और यह लगभग 6 सप्ताह तक बनी रह सकती है। 05 मार्च 2022 को इंडिया टीवी पर प्रकाशित: जून में कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानिए विशेषज्ञों ने अध्ययन में क्यों उठाए सवाल !महामारी विशेषज्ञ और वाशिंटन और नयी दिल्ली स्थित सेंटर फॉर डीसीज डायनेमिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी के निदेशक रमणन लक्ष्मीनारायण का रुख है कि संभव है कि नई छोटी लहरें आ सकती हैं कि लेकिन आईआईटी कानपुर का पूर्वानुमान स्पष्ट नहीं है।अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर मुखर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मैं पूर्वानुमान पर विश्वास नहीं करता। मेरे अनुभव के मुताबिक पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालिक यानी अगले दो-चार हफ्ते के पूर्वानुमान के लिए अच्छा है। लंबे समय के लिए यह भरोसे मंद नहीं है। क्या कोई दिवाली के समय ओमीक्रोन का पूर्वानुमान लगा सकता था? हमें अतीत के आधार पर ज्ञान के प्रति कुछ विनम्रता रखनी चाहिए।’आईआईटी कानपुर के अध्ययन में जून में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आने का पूर्वानुमान ‘‘आंकड़ा ज्योतिष’’ और कयास हो सकता है | चेन्नई स्थित गणितीय विज्ञान संस्थान (आईएमएससी) के प्रोफेसर सिताभरा सिन्हा ने कहा, ‘‘उपचाराधीन मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है और मौजूदा परिपाटी को देखकर हम निश्चित तौर पर भविष्य में नयी लहर आने के बारे में नहीं कह सकते हैं।’’हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र और जीवविज्ञान विभाग के प्रोफेसर मेनन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं ऐसे किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं करता, खासतौर पर जब तारीख और समय बताया गया हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भविष्य के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि संभावित रूप से आने वाला नया स्वरूप अज्ञात है।https://www.indiatv.in/india/national/coronavirus-4th-wave-india-know-what-experts-said-while-questioning-the-forecasting-study-2022-03-05-83845620 मार्च 2022“को 'पत्रिका' में प्रकाशित : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विषाणु विज्ञान में आधुनिक अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ टी जैकब जॉन ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक, महामारी विज्ञान कारण नहीं है, कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा। मैं कह सकता हूं कि संभावना बहुत कम है।” 02 अप्रैल 2022 को जनमत न्यूज में प्रकाशित : आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका दावा है कि अगर चौथी लहर आती है तो वह भी तीसरी लहर की तरह ही होगी यानि कम समय के लिए और कम घातक होगी। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि अभी कोरोना की चौथी लहर कब आएगी, इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। हालांकि जब तक नए वेरिएंट का एक केस भी नहीं आता तब तक चौथी लहर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता ! 7 अप्रैल 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित :गणित और विज्ञान के आईने में कोरोना की चौथी लहर को लेकर बेहद भ्रामक सूचनाएँ आ रही हैं सामने !गणित माडल से भविष्यवाणी करने वालों का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर कभी भी आ सकती है | कुछ स्रोत कहते हैं कि लहर अवश्य आएगी, पर जानलेवा नहीं होगी। उधर सरकारें और समाज का एक वर्ग यह बात स्थापित करने पर उतारू है कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है, अब कोई लहर नहीं आने वाली।लेकिन दुविधा वाली बात यह है कि चौथी लहर के बारे में विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली सूचनाएं तीसरी लहर से पहले आने वाली सूचनाओं जैसी ही विरोधाभाषी हैं। इस कारण भी इनसे भ्रम पैदा हो रहा है। इस मामले में विज्ञान और गणित तक में विभेद है। आइआइटी कानपुर के प्रोफेसरों का गणितीय माडल कहता है कि देश में कोरोना की चौथी लहर अवश्य आएगी। दो महीने बाद जून में इसका असर दिख सकता है, तीन महीने बाद पीक आएगा तथा सितंबर अंत तक यह तेजी से सिमट जाएगी।देश के कई विषाणु विज्ञानी यह दावा कर चुके हैं कि चौथी लहर की कोई आशंका नहीं है।पूर्व प्रोफेसर डा. टी जैकब जान कहते हैं कि कोविड की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है। सभी विषाणु विज्ञानी और चिकित्सक एकमत हों ऐसा भी नहीं है।विशेषज्ञ डा. चंद्रकांत लहरिया के अनुसार ओमिक्रान का नया वेरिएंट कोरोना की चौथी लहर लाएगा अवश्य।टीवी पर तर्कातीत होने के आरोप लगते रहते हैं, परंतु तर्क सम्मत बात कहने वाले विज्ञान और गणित ही जब विरोधाभासी दावे कर रहे हों तो राजनीतिक और अधिकारियों के बयानों के बारे में कहना ही क्या।15 अप्रैल 2022 को आजतक में प्रकाशित : जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर ! IIT ने किया था दावा, नए वैरिएंट XE ने बढ़ाया डर !IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने कुछ समय पहले एक रिसर्च की थी. उनकी रिसर्च के मुताबिक, भारत में COVID-19 महामारी की संभावित चौथी लहर 22 जून 2022 के आसपास शुरू हो सकती है. इस लहर का पीक अगस्त के आखिरी पर चरम पर हो सकता है | चौथी लहर का पता लगाने के लिए सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग किया गया था, जिसमें पाया गया कि संभावित नई लहर 4 महीने तक चलेगी | 16 अप्रैल 2022 को नवभारत में प्रकाशित : IIT कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन ने अपने SIR मॉडल केआधार पर दावा किया है कि देश में चौथी लहर आने की संभावना नहीं है।उन्होंने कहा कि अब तक आई स्टडी से साफ पता चलता है कि ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट एक्सई और बीए.2 वैक्सीन और पुराने संक्रमण से पैदा हुई इम्यूनिटी को चकमा देने की क्षमता रखते हैं।https://navbharattimes.indiatimes.com/india/iit-kanpur-prediction-on-coronavirus-fourth-wave-cases-will-increase-locally-then-decrease/articleshow/90871848.cms18 अप्रैल 2022 को जी न्यूजइंडिया डॉट कॉम पर प्रकाशित : आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने चौथी लहर को लेकर एक दावा किया है. कि चौथी लहर की आशंका बहुत कम है. अगर चौथी लहर आई भी, तो यह घातक नहीं होगी.23 अप्रैल 2022 को मनीकंट्रोल में प्रकाशित :सर्दियों में कोरोनावायरस संक्रमण का म्यूटेशन और जानलेवा हो सकता है, WHO की चेतावनी !https://hindi.moneycontrol.com/news/india/coronavirus-omicron-high-risk-of-another-wave-in-winter-who-lists-2-ways-to-end-pandemic-this-year-546031.html10 मई 2022 को न्यूज़ 24 में प्रकाशित : हो जाएँ सावधान! इजराइल के वैज्ञानिकों ने बताया कि कब तक आएगी कोरोना की चौथी लहर!बीजीयू के प्रोफेसर एरियल कुष्मारो ने एक बयान में कहा, "बेशक, इसमें बहुत सारे कारक शामिल हैं, लेकिन हमारा मॉडल यह दर्शाता है कि इस गर्मी में डेल्टा या किसी अन्य कोरोना वायरस वायरस का एक और प्रकोप हो सकता है।" 10 मई 2022 को न्यूज 18 डॉट कॉम में प्रकाशित: प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने नई स्टडी के बाद दावा किया है कि बहुत मुमकिन है कि भारत को चौथी लहर देखनी ही न पड़े |
पाँचवीं लहर :
5 Sept 2022-यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) की ओर से कहा गया है कि इस सर्दी , यूरोपीय देशों में नया कोविड -19 वेरिएंट सामने आ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से सरकारों से कहा गया है कि ऐसे मामलों के बढ़ने से पहले इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। ! अनुसंधानों पर उठते सवाल !28 फरवरी 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानआइआइटी के गणित और सांख्यिकीय विभाग से संबंधित गणित और सांख्यिकीय विभाग के शोधकर्ता वैज्ञानिकों ने गासियन वितरण प्रणाली के आधार पर आंकलन करके चौथी लहर आने का पूर्वानुमान बताया है। डा. शलभ के मुताबिक सांख्यिकीय गणना के आधार पर सामने आया है कि भारत में कोविड 19 की चौथी लहर प्रारंभिक डाटा मिलने की तिथि से 936 दिन बाद आ सकती है। चूंकि प्रारंभिक डाटा 30 जनवरी 2020 को सामने आया था, लिहाजा चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होने के आसार हैं। यही नहीं चौथी लहर 23 अगस्त को अपने चरम पर पहुंच सकती है और 24 अक्टूबर को समाप्त हो सकती है।
05 मार्च 2022 को इंडिया इंडिया टीवी में प्रकाशित: जून में कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानिए विशेषज्ञों ने अध्ययन में क्यों उठाए सवाल !उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के नवीनतम मॉडल अध्ययन में कहा गया था कि संभव है कि कोविड-19 महामारी की चौथी लहर 22 जून से शुरू होकर अगस्त के मध्य तक रह सकती है।वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालीन पूर्वानुमान के लिए ही अच्छा है और आईआईटी कानपुर के अध्ययन में जून में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आने का पूर्वानुमान ‘‘आंकड़ा ज्योतिष’’ और कयास हो सकता है।आईआईटी कानपुर के शोधकर्ता एस.प्रसाद राजेश भाई, शुभ्र शंकर धर और शलभ द्वारा किए अध्ययन में रेखांकित किया गया है कि संभव है कि वायरस के नये स्वरूप का व्यापक असर होगा।भारत में कोविड-19 के मामलों पर महामारी शुरू होने के बाद से ही नजर रख रहे गौतम मेनन ने कहा, ‘‘बताया गया समय ही अपने आप में संदिग्ध है।’’ हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र और जीवविज्ञान विभाग के प्रोफेसर मेनन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं ऐसे किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं करता, खासतौर पर जब तारीख और समय बताया गया हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भविष्य के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि संभावित रूप से आने वाला नया स्वरूप अज्ञात है।स्वास्थ्य विशेषज्ञ भ्रमर मुखर्जी ने भी इसपर सहमति जताते हुए कहा कि आईआईटी कानपुर द्वारा लगाया गया पूर्वानुमान आंकड़ा ज्योतिष है न कि आंकड़ा विज्ञान। अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर मुखर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मैं पूर्वानुमान पर विश्वास नहीं करता। मेरे अनुभव के मुताबिक पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालिक यानी अगले दो-चार हफ्ते के पूर्वानुमान के लिए अच्छा है। लंबे समय के लिए यह भरोसेमंद नहीं है।महामारी विशेषज्ञ और वाशिंटन और नयी दिल्ली स्थित सेंटर फॉर डीसीज डायनेमिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी के निदेशक रमणन लक्ष्मीनारायण का रुख है कि संभव है कि नई छोटी लहरें आ सकती हैं कि लेकिन आईआईटी कानपुर का पूर्वानुमान स्पष्ट नहीं है। ------------------------------------------------------------2-7-2020-गणितीय मॉडलों से कोविड-19 के मामलों का केवल दो सप्ताह तक का पूर्वानुमान सही हो सकता है | 14 सितंबर 2022 - विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस का कहना है कि भले ही हम अभी महामारी को रोकने को लेकर बेहतर स्थिति में नहीं हैं लेकिन अब कोरोना महामारी का अंत होता दिखाई दे रहा है।पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोरोनोवायरस से होने वाली मौतों की संख्या मार्च 2020 के बाद से महामारी में सबसे कम दर्ज की गई। यह पिछले दो साल से अधिक समय से चल रहे वैश्विक प्रकोप में एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है।________18 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय COVID-19 सुपरमॉडल समिति के प्रमुख विद्यासागर ने कहा है कि देश में तीसरी लहर आने पर बहुत खराब स्थिति हुई तो प्रतिदिन दो- लाख से अधिक मामले नहीं होंगे. उन्होंने कहा- "मैं इस बात पर जोर दे देता हूं कि ये अनुमान हैं, भविष्यवाणियां नहीं. हम भविष्यवाणियां कर सकते अगर हम जानते हैं कि भारतीय आबादी पर वायरस का बरताव कैसा कर रहा है | 8 मार्च 2022 को जी बिजनेस में प्रकाशित :विभिन्न वायरोलॉजिस्ट और अन्य लोगों की भविष्यवाणी "कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी |" इसके विषय में ICMR के पूर्व डायरेक्टरप्रख्यात वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर Omicron वेरिएंट पर आधारित थी. किसी ने भी इसकी भविष्याणी नहीं की थी, और यह धारणा कि कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी, उस समय मौजूदा वेरिएंट पर आधारित थी| 20 मार्च 2022“को 'पत्रिका' में प्रकाशित :भारतीय चिकित्सा अनुसंधानपरिषद (आईसीएमआर) के विषाणु विज्ञान में आधुनिक अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ टी जैकब जॉन ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक, महामारी विज्ञान कारण नहीं है, कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा। मैं कह सकता हूं कि संभावना बहुत कम है।” 07अप्रैल 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : गणित और विज्ञान के आईने में कोरोना की चौथी लहर को लेकर बेहद भ्रामक सूचनाएँ आ रही हैं सामने !गणित माडल से भविष्यवाणी करने वालों का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर कभी भी आ सकती है?मीडिया के एक हिस्से ने भी ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के हवाले से ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के हाइब्रिड स्ट्रेन से बने नए वेरिएंट एक्सई का खौफ इस तरह फैलाया है कि लोग भयग्रस्त हैं। लोगों की चिंता में विश्व स्वास्थ्य संगठन की आशंकाएं, चीन के कई बड़े शहरों की पाबंदियों आदि का भी योगदान है। कुछ स्रोत कहते हैं कि लहर अवश्य आएगी, पर जानलेवा नहीं होगी। उधर सरकारें और समाज का एक वर्ग यह बात स्थापित करने पर उतारू है कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है, अब कोई लहर नहीं आने वाली।दुविधा वाली बात यह है कि चौथी लहर के बारे में विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली सूचनाएं तीसरी लहर से पहले आने वाली सूचनाओं जैसी ही विरोधाभाषी हैं। इस कारण भी इनसे भ्रम पैदा हो रहा है। इस मामले में विज्ञान और गणित तक में विभेद है। आइआइटी कानपुर के प्रोफेसरों का गणितीय माडल कहता है कि देश में कोरोना की चौथी लहर अवश्य आएगी। दो महीने बाद जून में इसका असर दिख सकता है, तीन महीने बाद पीक आएगा तथा सितंबर अंत तक यह तेजी से सिमट जाएगी।देश के कई विषाणु विज्ञानी यह दावा कर चुके हैं कि चौथी लहर की कोई आशंका नहीं है।विषाणु विज्ञानी और चिकित्सक एकमत हों ऐसा भी नहीं है। राजधानी दिल्ली के एक वरिष्ठ महामारी विज्ञानी का विचार है कि वायरस में हजार से अधिक उत्परिवर्तन हो चुके हैं और आगे भी होंगे। यह तय है कि यह म्यूटेशन चौथी लहर का कारण बनेगा, एक और विशेषज्ञ डा. चंद्रकांत लहरिया के अनुसार ओमिक्रान का नया वेरिएंट कोरोना की चौथी लहर लाएगा अवश्य।कुछ का कहना है कि इतनी आश्वस्ति से कुछ कहना कठिन है। हमें कुछ और समय इंतजार करना चाहिए, आंकड़े बताएंगे कि नया वेरिएंट लहर पैदा कर पाने में सक्षम है| टीवी माध्यम सनसनी फैला रहा है कि चीन और दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये हालात कल भारत के भी हो सकते हैं। टीवी पर तर्कातीत होने के आरोप लगते रहते हैं, परंतु तर्क सम्मत बात कहने वाले विज्ञान और गणित ही जब विरोधाभासी दावे कर रहे हों तो राजनीतिक और अधिकारियों के बयानों के बारे में कहना ही क्या।सवाल यह है कि जब वैक्सीन की प्रतिरोधक क्षमता संबंधी प्रभाविकता के बारे में यह पक्का पता ही नहीं कि इसका असर साल भर टिकता है कि नहीं तो यह बात पुख्ता तौर पर कैसे कही जा सकती है। पहली और दूसरी डोज लगवाने के बावजूद लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ। वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण संभव है, पर यह जानलेवा नहीं होगा, ऐसा कहने के बावजूद जानें गईं। ऐसे में यह तो तय है कि जून तक बहुतों की वैक्सीन जनित सुरक्षा खत्म हो चुकी होगी। संक्रमण से पैदा हुई इम्युनिटी व्यक्ति आधारित है, यह कितनी मजबूत होगी यह भी आंकना जटिल है, क्योंकि यह व्यक्तिगत स्तर पर कोरोना के संक्रमण की गंभीरता, जटिलता, वायरस लोड आदि पर निर्भर है।पाबंदियां हटाने के बाद अब सरकार को जागरूकता बढ़ाने के साथ ही भ्रम दूर करने वाला विज्ञान सम्मत अभियान चलाकर जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराना चाहिए।2 मई 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : कोरोना से जुड़ी भविष्यवाणी पर लगे रोक : सतीश महाना!कोरोना महामारी को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही हैं। कोरोना बीमारी है, जबकि डाक्टरों से इतर तमाम विशेषज्ञ हो गए हैं। कई ज्योतिष के जानकार तक इसे लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। हद तो यह है कि कोरोना की चौथी व पांचवीं लहर आने तक के दावे अभी से किए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर इस तरह की भविष्यवाणी पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। ये बातें रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आठ दिवसीय कालेज आफ जनरल प्रैक्टिसनर्स (सीजीपी) के 39वें रिफ्रेशन कोर्स का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं।14 मई 2020 को आजतक में प्रकाशित: विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर माइकल रेयान ने चेतावनी दी है कि संभव है कोरोना वायरस हमारे साथ ही रहे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि COVID-19 हमारे आस-पास लंबे समय तक रह सकता है और यह भी हो सकता है कि कभी न जाए | डॉक्टर रेयान ने कहा, 'हम एक वास्तविक दुनिया में जी रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह भविष्यवाणी कर सकता है कि यह बीमारी कब तक खत्म हो पाएगी.मुझे लगता है कि इस स्थिति में कोई भी वादा करना या वायरस खत्म होने की बात कहना सही नहीं होगा. यह बीमारी लंबी भी चल सकती है |
15अप्रैल 2021 को नव भारत में प्रकाशित: नितिन गडकरी बोले- '1 महीने के भीतरकितना खतरनाक हो जाएगा कोरोना, कोई नहीं जानता, तैयार रहें लोग !2 मई 2021-को एक समाचारपत्र में प्रकाशित "भारत के वैज्ञानिकों के एक समूह ने कहा है कि भारत में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर की प्रकृति कैसी है, इसको लेकर कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। कोरोना वायरस मामलों की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए गणितीय मॉडल पर काम कर रहे वैज्ञानिकों के एक समूह ने कहा कि है वे देश में आई विनाशकारी दूसरी लहर के सटीक प्रक्षेपवक्र (ट्रेजेक्ट्री) का अनुमान नहीं लगा सकते है क्योंकि समय के साथ वायरस की गतिशीलता और इसकी संक्रामकता में काफी बदलाव आया है।विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी और आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल, एकीकृत रक्षा कर्मचारी उप प्रमुख माधुरी कानिटकर और आइआइटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम. विद्यासागर द्वारा हस्ताक्षरित एक बयान में कहा गया है कि गणितीय मॉडल ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर और अप्रैल के तीसरे हफ्ते में इसकी पीक की भविष्यवाणी की थी जिस दौरान लगभग एक लाख मामले रोज सामने आ रहे थे। उन्होंने उन रिपोर्टो को भी खारिज कर दिया है कि सूत्र मॉडल पर काम करने वाले वैज्ञानिकों ने मार्च में दूसरी लहर के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया गया था।"
विशेष बात :26 May 2022-रिपोर्ट:अमर उजाला में प्रकाशित : 2020 में कोरोना नहीं, इन बीमारियों से गई देश में सबसे अधिक लोगों की जान, चौंका देगी आपको यह रिपोर्ट !देश में मौतों का तीसरा प्रमुख कारण जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 8.9 प्रतिशत है, उसे कोविड-19 के तहत वर्गीकृत किया गया है। 45 साल से ऊपर उम्र वालों की मौत दिल की बीमारी से हुई।वर्ष 2020 में देश में पंजीकृत कुल 81.15 लाख चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मौतों में हृदय रोग, निमोनिया और अस्थमा ने सबसे अधिक 42 प्रतिशत लोगों की जान ली है। मौत के कारणों पर चिकित्सा प्रमाणन रिपोर्ट 2020 के अनुसार, भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त द्वारा तैयार रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 ने लगभग नौ प्रतिशत लोगों की जान ली। इस बीमारी से कुल 1,60,618 लोगों की मौत हुई। जहाँ संचार प्रणाली के रोगों ने 32.1 प्रतिशत लोगों की जान ली है,वहीं श्वसन प्रणाली से संबंधित बीमारियों से 10 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। 1 अप्रैल 2020-कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं फिर भी देश में कैसे ठीक हो रहे हैं लोग?3 जून 2020 दैनिक भास्कर में प्रकाशित :पश्चिमी देशों के कोरोना हॉटस्पॉट में टेस्ट के लिए लोग नहीं मिल रहे, चीन के बाद अमेरिका और यूके में ये नई परेशानी !प्रो. फ्रांसिस कोलिंग्स ,डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ अमेरिका ने कहा है "अगर अमेरिका में तेजी से मामले गिरते हैं तो ट्रायल के लिए दूसरे होगा !"आयफर अली- ड्रग एक्सपर्ट वारविक विजनेस स्कूल ब्रिटेन ने कहा है -"अगर कोरोना वायरस अस्थाई तौर पर ख़त्म हुआ तो पूरी मेहनत ब्यर्थ हो जाएगी !ट्रायल शिफ्ट करना होगा !" एड्रियन हिल -डायरेक्टर जेनर इंस्टीट्यूट ,ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी ने कहा है -"ब्रिटेन में ट्रायल के लिए दस हजार वालेंटियर की जरूरत है | पर्याप्त लोग न मिलने पर ट्रायल रोकना पड़ सकता है |" -https://www.bhaskar.com/happylife/news/corona-hotspots-not-available-for-vaccine-trials-now-preparing-for-testing-in-mexico-and-brazil-community-infection-centers-127370259.html
26 मई 2022 को अमर उजाला में प्रकाशित:कोरोना नहीं, इन बीमारियों से गई देश में सबसे अधिक लोगों की जान, चौंका देगी आपको यह रिपोर्ट | देश में मौतों का तीसरा प्रमुख कारण जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 8.9 प्रतिशत है, उसे कोविड-19 के तहत वर्गीकृत किया गया है। 45 साल से ऊपर उम्र वालों की मौत दिल की बीमारी से हुई। वर्ष 2020 में देश में पंजीकृत कुल 81.15 लाख चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मौतों में हृदय रोग, निमोनिया और अस्थमा ने सबसे अधिक 42 प्रतिशत लोगों की जान ली है। मौत के कारणों पर चिकित्सा प्रमाणन रिपोर्ट 2020 के अनुसार, भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त द्वारा तैयार रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 ने लगभग नौ प्रतिशत लोगों की जान ली। इस बीमारी से कुल 1,60,618 लोगों की मौत हुई। जहां संचार प्रणाली के रोगों ने 32.1 प्रतिशत लोगों की जान ली, वहीं श्वसन प्रणाली से संबंधित बीमारियों से 10 प्रतिशत लोगों की मौत हुई। निमोनिया, अस्थमा और संबंधित बीमारियों से होने वाली मौतों को श्वसन तंत्र के रोगों के कारण होने वाली मौतों में दर्ज किया गया। तीसरा प्रमुख कारण जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 8.9 प्रतिशत है, उसे विशेष उद्देश्यों के लिए कोड: कोविड-19 के तहत वर्गीकृत किया गया था। कुछ संक्रामक और परजीवी रोग, जो मृत्यु का चौथा प्रमुख कारण थे, उसमें मुख्य रूप से सेप्टीसीमिया और तपेदिक थे। पांचवां प्रमुख कारण अंतःस्रावी, पोषण और मेटाबोलिक संबंधी रोग था जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 5.8 प्रतिशत रहा। इस श्रेणी के तहत मधुमेह और मेलिटस मौत का प्रमुख कारण थे।देश में मौतों का छठा प्रमुख कारण चोट, जहर, और बाहरी कारण (फ्रैक्चर, दवाओं का जहर और जैविक पदार्थ) रहे। यह कुल मौतों का 5.6 प्रतिशत था। नियोप्लाज्म (कैंसर) सातवां प्रमुख कारण था, जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 4.7 प्रतिशत रहा। कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मृत्यु में पुरुष 64 प्रतिशत और महिलाएं 36 प्रतिशत थीं। सबसे अधिक मौतें (कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 5,17,678 या 28.6 प्रतिशत) 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में हुई। 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए संचार प्रणाली के रोग (हृदय रोग) मौत का पहला प्रमुख कारण थाकुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों में (1 वर्ष से कम आयु) कुल 5.7 प्रतिशत शिशुओं की मौत हुई। सभी शिशुओं की मृत्यु का लगभग 71.7 प्रतिशत प्रसवकालीन अवधि के दौरान मुश्किलें पैदा होने से हुई। 15-24 वर्ष के आयु वर्ग में संचार प्रणाली से जुड़ी बीमारी से सबसे अधिक 18 प्रतिशत मौतें हुईं। इसके बाद चोट, जहर, और बाहरी कारणों से 15.7 प्रतिशत मौतें हुईं।
26 मई 2022 को जी न्यूज में प्रकाशित: साल 2020 में मार्च के बाद देश में लंबा लॉकडाउन होने के बावजूद 1 लाख 31 हजार लोगों ने रोड एक्सीडेंट्स में अपनी जां गंवा दी. सरकार ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 2019 के मुकाबले 2020 में 18 प्रतिशत कम एक्सीडेंट्स हुए. लेकिन 2020 में मार्च के बाद से सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी ना के बराबर थी. कोरोनावायरस महामारी की वजह से भारत में लॉकडाउन लग चुका था. उसके बाद भी देश में सवा लाख से ज्यादा लोगों की जान सड़क हादसों में चली गईhttps://zeenews.india.com/hindi/india/not-only-because-of-corona-in-2020-millions-lost-their-lives-because-of-this-too-in-india-shocking-report/1197721
IIT
12 फरवरी 2022: को न्यूज 18 में प्रकाशित : 2022 में बेहतर होंगे हालात, लेकिन कोरोना के अंत की भविष्यवाणी सही नहींः WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथनका मानना है कि कोरोनोवायरस की उत्पत्ति का पता लगाने में अभी लंबे समय तक प्रयास करने की जरूरत होगी |
14फरवरी 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित :मार्च के बाद भारत में खत्म हो जाएगी कोरोना की महामारी, ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि चौथी लहर के आने की आशंका बहुत कम है।https://www.jagran.com/news/national-will-the-covid-19-pandemic-end-after-march-know-the-opinion-of-experts-on-the-third-wave-figures-22466939.html
26 फरवरी 2022 को टीवी 9 में प्रकाशित :डॉ. टी. जैकब जॉन, महामारी विज्ञानी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी की वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष: इस वर्ष के दौरान किसी भी समय भारत में चौथी कोविड लहर की भविष्यवाणी करने का कोई वैज्ञानिक या संक्रामक साक्ष्य नहीं है, लेकिन हम ये अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि वायरस अब अंतिम स्टेज पर है. ओमिक्रॉन वेरिएंट पूरी तरह से अप्रत्याशित था, क्योंकि ये अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा या कप्पा से नहीं था. ये कहाँ से आया, इसका स्रोत अभी तक ज्ञात नहीं है.https://www.tv9hindi.com/india/will-india-witness-the-fourth-covid-wave-in-2022-know-what-is-the-opinion-of-10-experts-1138305.html
27 फरवरी 2022 को हिंदुस्तान में प्रकाशित : आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने अगली लहर के समय का कैलकुलेशन लगाया है। MedRxiv में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड की चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी और यह 24 अक्टूबर तक चलेगी।
28 फरवरी 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानआइआइटी के गणित और सांख्यिकीय विभाग से संबंधित गणित और सांख्यिकीय विभाग के शोधकर्ता वैज्ञानिकों ने गासियन वितरण प्रणाली के आधार पर आंकलन करके चौथी लहर आने का पूर्वानुमान बताया है। डा. शलभ के मुताबिक सांख्यिकीय गणना के आधार पर सामने आया है कि भारत में कोविड 19 की चौथी लहर प्रारंभिक डाटा मिलने की तिथि से 936 दिन बाद आ सकती है। चूंकि प्रारंभिक डाटा 30 जनवरी 2020 को सामने आया था, लिहाजा चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होने के आसार हैं। यही नहीं चौथी लहर 23 अगस्त को अपने चरम पर पहुँच सकती है और 24 अक्टूबर को समाप्त हो सकती है।
28 फरवरी 2022 को हिंदुस्तान में प्रकाशित :मुंबई के ग्लोबल हॉस्पिटल के पल्नोलॉजी ऐंड क्रिटिकल केयर सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हरीश चाफले का कहना है कि ओमिक्रॉन के बाद तक कई लोगों में नैचुरल इम्यूनिटी आ चुकी है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के वैक्सीन भी लग गई है। संभव है चौथी लहर के बाद कोरोना एंडेमिक में बदल जाए और इसके कुछ या न के बराबर ही केस दिखें।
03 मार्च 2022 को वनइंडिया में प्रकाशित: लुधियाना के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर भविष्यवाणी की है। सीएमसीएच ने उपलब्ध डेटा के आधार पर कहा कि मई के आरंभ में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है और यह लगभग 6 सप्ताह तक बनी रह सकती है।
05 मार्च 2022 को इंडिया टीवी पर प्रकाशित: जून में कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानिए विशेषज्ञों ने अध्ययन में क्यों उठाए सवाल !महामारी विशेषज्ञ और वाशिंटन और नयी दिल्ली स्थित सेंटर फॉर डीसीज डायनेमिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी के निदेशक रमणन लक्ष्मीनारायण का रुख है कि संभव है कि नई छोटी लहरें आ सकती हैं कि लेकिन आईआईटी कानपुर का पूर्वानुमान स्पष्ट नहीं है।अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर मुखर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मैं पूर्वानुमान पर विश्वास नहीं करता। मेरे अनुभव के मुताबिक पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालिक यानी अगले दो-चार हफ्ते के पूर्वानुमान के लिए अच्छा है। लंबे समय के लिए यह भरोसे मंद नहीं है। क्या कोई दिवाली के समय ओमीक्रोन का पूर्वानुमान लगा सकता था? हमें अतीत के आधार पर ज्ञान के प्रति कुछ विनम्रता रखनी चाहिए।’आईआईटी कानपुर के अध्ययन में जून में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आने का पूर्वानुमान ‘‘आंकड़ा ज्योतिष’’ और कयास हो सकता है | चेन्नई स्थित गणितीय विज्ञान संस्थान (आईएमएससी) के प्रोफेसर सिताभरा सिन्हा ने कहा, ‘‘उपचाराधीन मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है और मौजूदा परिपाटी को देखकर हम निश्चित तौर पर भविष्य में नयी लहर आने के बारे में नहीं कह सकते हैं।’’हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र और जीवविज्ञान विभाग के प्रोफेसर मेनन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं ऐसे किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं करता, खासतौर पर जब तारीख और समय बताया गया हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भविष्य के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि संभावित रूप से आने वाला नया स्वरूप अज्ञात है।https://www.indiatv.in/india/national/coronavirus-4th-wave-india-know-what-experts-said-while-questioning-the-forecasting-study-2022-03-05-838456
20 मार्च 2022“को 'पत्रिका' में प्रकाशित : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विषाणु विज्ञान में आधुनिक अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ टी जैकब जॉन ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक, महामारी विज्ञान कारण नहीं है, कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा। मैं कह सकता हूं कि संभावना बहुत कम है।”
02 अप्रैल 2022 को जनमत न्यूज में प्रकाशित : आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका दावा है कि अगर चौथी लहर आती है तो वह भी तीसरी लहर की तरह ही होगी यानि कम समय के लिए और कम घातक होगी। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि अभी कोरोना की चौथी लहर कब आएगी, इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। हालांकि जब तक नए वेरिएंट का एक केस भी नहीं आता तब तक चौथी लहर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता !
7 अप्रैल 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित :गणित और विज्ञान के आईने में कोरोना की चौथी लहर को लेकर बेहद भ्रामक सूचनाएँ आ रही हैं सामने !गणित माडल से भविष्यवाणी करने वालों का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर कभी भी आ सकती है | कुछ स्रोत कहते हैं कि लहर अवश्य आएगी, पर जानलेवा नहीं होगी। उधर सरकारें और समाज का एक वर्ग यह बात स्थापित करने पर उतारू है कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है, अब कोई लहर नहीं आने वाली।लेकिन दुविधा वाली बात यह है कि चौथी लहर के बारे में विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली सूचनाएं तीसरी लहर से पहले आने वाली सूचनाओं जैसी ही विरोधाभाषी हैं। इस कारण भी इनसे भ्रम पैदा हो रहा है। इस मामले में विज्ञान और गणित तक में विभेद है। आइआइटी कानपुर के प्रोफेसरों का गणितीय माडल कहता है कि देश में कोरोना की चौथी लहर अवश्य आएगी। दो महीने बाद जून में इसका असर दिख सकता है, तीन महीने बाद पीक आएगा तथा सितंबर अंत तक यह तेजी से सिमट जाएगी।देश के कई विषाणु विज्ञानी यह दावा कर चुके हैं कि चौथी लहर की कोई आशंका नहीं है।पूर्व प्रोफेसर डा. टी जैकब जान कहते हैं कि कोविड की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है। सभी विषाणु विज्ञानी और चिकित्सक एकमत हों ऐसा भी नहीं है।विशेषज्ञ डा. चंद्रकांत लहरिया के अनुसार ओमिक्रान का नया वेरिएंट कोरोना की चौथी लहर लाएगा अवश्य।टीवी पर तर्कातीत होने के आरोप लगते रहते हैं, परंतु तर्क सम्मत बात कहने वाले विज्ञान और गणित ही जब विरोधाभासी दावे कर रहे हों तो राजनीतिक और अधिकारियों के बयानों के बारे में कहना ही क्या।
15 अप्रैल 2022 को आजतक में प्रकाशित : जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर ! IIT ने किया था दावा, नए वैरिएंट XE ने बढ़ाया डर !IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने कुछ समय पहले एक रिसर्च की थी. उनकी रिसर्च के मुताबिक, भारत में COVID-19 महामारी की संभावित चौथी लहर 22 जून 2022 के आसपास शुरू हो सकती है. इस लहर का पीक अगस्त के आखिरी पर चरम पर हो सकता है | चौथी लहर का पता लगाने के लिए सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग किया गया था, जिसमें पाया गया कि संभावित नई लहर 4 महीने तक चलेगी |
16 अप्रैल 2022 को नवभारत में प्रकाशित : IIT कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन ने अपने SIR मॉडल केआधार पर दावा किया है कि देश में चौथी लहर आने की संभावना नहीं है।उन्होंने कहा कि अब तक आई स्टडी से साफ पता चलता है कि ओमीक्रोन के सब-वैरिएंट एक्सई और बीए.2 वैक्सीन और पुराने संक्रमण से पैदा हुई इम्यूनिटी को चकमा देने की क्षमता रखते हैं।https://navbharattimes.indiatimes.com/india/iit-kanpur-prediction-on-coronavirus-fourth-wave-cases-will-increase-locally-then-decrease/articleshow/90871848.cms
18 अप्रैल 2022 को जी न्यूजइंडिया डॉट कॉम पर प्रकाशित : आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने चौथी लहर को लेकर एक दावा किया है. कि चौथी लहर की आशंका बहुत कम है. अगर चौथी लहर आई भी, तो यह घातक नहीं होगी.
23 अप्रैल 2022 को मनीकंट्रोल में प्रकाशित :सर्दियों में कोरोनावायरस संक्रमण का म्यूटेशन और जानलेवा हो सकता है, WHO की चेतावनी !https://hindi.moneycontrol.com/news/india/coronavirus-omicron-high-risk-of-another-wave-in-winter-who-lists-2-ways-to-end-pandemic-this-year-546031.html
10 मई 2022 को न्यूज़ 24 में प्रकाशित : हो जाएँ सावधान! इजराइल के वैज्ञानिकों ने बताया कि कब तक आएगी कोरोना की चौथी लहर!बीजीयू के प्रोफेसर एरियल कुष्मारो ने एक बयान में कहा, "बेशक, इसमें बहुत सारे कारक शामिल हैं, लेकिन हमारा मॉडल यह दर्शाता है कि इस गर्मी में डेल्टा या किसी अन्य कोरोना वायरस वायरस का एक और प्रकोप हो सकता है।"
10 मई 2022 को न्यूज 18 डॉट कॉम में प्रकाशित: प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने नई स्टडी के बाद दावा किया है कि बहुत मुमकिन है कि भारत को चौथी लहर देखनी ही न पड़े |
पाँचवीं लहर :
5 Sept 2022-यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) की ओर से कहा गया है कि इस सर्दी , यूरोपीय देशों में नया कोविड -19 वेरिएंट सामने आ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से सरकारों से कहा गया है कि ऐसे मामलों के बढ़ने से पहले इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। ! अनुसंधानों पर उठते सवाल !
28 फरवरी 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानआइआइटी के गणित और सांख्यिकीय विभाग से संबंधित गणित और सांख्यिकीय विभाग के शोधकर्ता वैज्ञानिकों ने गासियन वितरण प्रणाली के आधार पर आंकलन करके चौथी लहर आने का पूर्वानुमान बताया है। डा. शलभ के मुताबिक सांख्यिकीय गणना के आधार पर सामने आया है कि भारत में कोविड 19 की चौथी लहर प्रारंभिक डाटा मिलने की तिथि से 936 दिन बाद आ सकती है। चूंकि प्रारंभिक डाटा 30 जनवरी 2020 को सामने आया था, लिहाजा चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होने के आसार हैं। यही नहीं चौथी लहर 23 अगस्त को अपने चरम पर पहुंच सकती है और 24 अक्टूबर को समाप्त हो सकती है।
05 मार्च 2022 को इंडिया इंडिया टीवी में प्रकाशित: जून में कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानिए विशेषज्ञों ने अध्ययन में क्यों उठाए सवाल !उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के नवीनतम मॉडल अध्ययन में कहा गया था कि संभव है कि कोविड-19 महामारी की चौथी लहर 22 जून से शुरू होकर अगस्त के मध्य तक रह सकती है।वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालीन पूर्वानुमान के लिए ही अच्छा है और आईआईटी कानपुर के अध्ययन में जून में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर आने का पूर्वानुमान ‘‘आंकड़ा ज्योतिष’’ और कयास हो सकता है।आईआईटी कानपुर के शोधकर्ता एस.प्रसाद राजेश भाई, शुभ्र शंकर धर और शलभ द्वारा किए अध्ययन में रेखांकित किया गया है कि संभव है कि वायरस के नये स्वरूप का व्यापक असर होगा।भारत में कोविड-19 के मामलों पर महामारी शुरू होने के बाद से ही नजर रख रहे गौतम मेनन ने कहा, ‘‘बताया गया समय ही अपने आप में संदिग्ध है।’’ हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र और जीवविज्ञान विभाग के प्रोफेसर मेनन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं ऐसे किसी पूर्वानुमान पर भरोसा नहीं करता, खासतौर पर जब तारीख और समय बताया गया हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भविष्य के बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि संभावित रूप से आने वाला नया स्वरूप अज्ञात है।स्वास्थ्य विशेषज्ञ भ्रमर मुखर्जी ने भी इसपर सहमति जताते हुए कहा कि आईआईटी कानपुर द्वारा लगाया गया पूर्वानुमान आंकड़ा ज्योतिष है न कि आंकड़ा विज्ञान। अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर मुखर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मैं पूर्वानुमान पर विश्वास नहीं करता। मेरे अनुभव के मुताबिक पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालिक यानी अगले दो-चार हफ्ते के पूर्वानुमान के लिए अच्छा है। लंबे समय के लिए यह भरोसेमंद नहीं है।महामारी विशेषज्ञ और वाशिंटन और नयी दिल्ली स्थित सेंटर फॉर डीसीज डायनेमिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी के निदेशक रमणन लक्ष्मीनारायण का रुख है कि संभव है कि नई छोटी लहरें आ सकती हैं कि लेकिन आईआईटी कानपुर का पूर्वानुमान स्पष्ट नहीं है।
------------------------------------------------------------
2-7-2020-गणितीय मॉडलों से कोविड-19 के मामलों का केवल दो सप्ताह तक का पूर्वानुमान सही हो सकता है | 14 सितंबर 2022 - विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयसस का कहना है कि भले ही हम अभी महामारी को रोकने को लेकर बेहतर स्थिति में नहीं हैं लेकिन अब कोरोना महामारी का अंत होता दिखाई दे रहा है।पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोरोनोवायरस से होने वाली मौतों की संख्या मार्च 2020 के बाद से महामारी में सबसे कम दर्ज की गई। यह पिछले दो साल से अधिक समय से चल रहे वैश्विक प्रकोप में एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है।
________
18 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय COVID-19 सुपरमॉडल समिति के प्रमुख विद्यासागर ने कहा है कि देश में तीसरी लहर आने पर बहुत खराब स्थिति हुई तो प्रतिदिन दो- लाख से अधिक मामले नहीं होंगे. उन्होंने कहा- "मैं इस बात पर जोर दे देता हूं कि ये अनुमान हैं, भविष्यवाणियां नहीं. हम भविष्यवाणियां कर सकते अगर हम जानते हैं कि भारतीय आबादी पर वायरस का बरताव कैसा कर रहा है |
8 मार्च 2022 को जी बिजनेस में प्रकाशित :विभिन्न वायरोलॉजिस्ट और अन्य लोगों की भविष्यवाणी "कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी |" इसके विषय में ICMR के पूर्व डायरेक्टरप्रख्यात वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर Omicron वेरिएंट पर आधारित थी. किसी ने भी इसकी भविष्याणी नहीं की थी, और यह धारणा कि कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी, उस समय मौजूदा वेरिएंट पर आधारित थी|
20 मार्च 2022“को 'पत्रिका' में प्रकाशित :भारतीय चिकित्सा अनुसंधानपरिषद (आईसीएमआर) के विषाणु विज्ञान में आधुनिक अनुसंधान केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ टी जैकब जॉन ने कहा कि कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक, महामारी विज्ञान कारण नहीं है, कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा। मैं कह सकता हूं कि संभावना बहुत कम है।”
07अप्रैल 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : गणित और विज्ञान के आईने में कोरोना की चौथी लहर को लेकर बेहद भ्रामक सूचनाएँ आ रही हैं सामने !गणित माडल से भविष्यवाणी करने वालों का कहना है कि कोरोना की चौथी लहर कभी भी आ सकती है?मीडिया के एक हिस्से ने भी ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के हवाले से ओमिक्रोन के सब वेरिएंट के हाइब्रिड स्ट्रेन से बने नए वेरिएंट एक्सई का खौफ इस तरह फैलाया है कि लोग भयग्रस्त हैं। लोगों की चिंता में विश्व स्वास्थ्य संगठन की आशंकाएं, चीन के कई बड़े शहरों की पाबंदियों आदि का भी योगदान है। कुछ स्रोत कहते हैं कि लहर अवश्य आएगी, पर जानलेवा नहीं होगी। उधर सरकारें और समाज का एक वर्ग यह बात स्थापित करने पर उतारू है कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है, अब कोई लहर नहीं आने वाली।दुविधा वाली बात यह है कि चौथी लहर के बारे में विभिन्न स्रोतों से मिलने वाली सूचनाएं तीसरी लहर से पहले आने वाली सूचनाओं जैसी ही विरोधाभाषी हैं। इस कारण भी इनसे भ्रम पैदा हो रहा है। इस मामले में विज्ञान और गणित तक में विभेद है। आइआइटी कानपुर के प्रोफेसरों का गणितीय माडल कहता है कि देश में कोरोना की चौथी लहर अवश्य आएगी। दो महीने बाद जून में इसका असर दिख सकता है, तीन महीने बाद पीक आएगा तथा सितंबर अंत तक यह तेजी से सिमट जाएगी।देश के कई विषाणु विज्ञानी यह दावा कर चुके हैं कि चौथी लहर की कोई आशंका नहीं है।विषाणु विज्ञानी और चिकित्सक एकमत हों ऐसा भी नहीं है। राजधानी दिल्ली के एक वरिष्ठ महामारी विज्ञानी का विचार है कि वायरस में हजार से अधिक उत्परिवर्तन हो चुके हैं और आगे भी होंगे। यह तय है कि यह म्यूटेशन चौथी लहर का कारण बनेगा, एक और विशेषज्ञ डा. चंद्रकांत लहरिया के अनुसार ओमिक्रान का नया वेरिएंट कोरोना की चौथी लहर लाएगा अवश्य।कुछ का कहना है कि इतनी आश्वस्ति से कुछ कहना कठिन है। हमें कुछ और समय इंतजार करना चाहिए, आंकड़े बताएंगे कि नया वेरिएंट लहर पैदा कर पाने में सक्षम है| टीवी माध्यम सनसनी फैला रहा है कि चीन और दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ये हालात कल भारत के भी हो सकते हैं। टीवी पर तर्कातीत होने के आरोप लगते रहते हैं, परंतु तर्क सम्मत बात कहने वाले विज्ञान और गणित ही जब विरोधाभासी दावे कर रहे हों तो राजनीतिक और अधिकारियों के बयानों के बारे में कहना ही क्या।सवाल यह है कि जब वैक्सीन की प्रतिरोधक क्षमता संबंधी प्रभाविकता के बारे में यह पक्का पता ही नहीं कि इसका असर साल भर टिकता है कि नहीं तो यह बात पुख्ता तौर पर कैसे कही जा सकती है। पहली और दूसरी डोज लगवाने के बावजूद लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ। वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमण संभव है, पर यह जानलेवा नहीं होगा, ऐसा कहने के बावजूद जानें गईं। ऐसे में यह तो तय है कि जून तक बहुतों की वैक्सीन जनित सुरक्षा खत्म हो चुकी होगी। संक्रमण से पैदा हुई इम्युनिटी व्यक्ति आधारित है, यह कितनी मजबूत होगी यह भी आंकना जटिल है, क्योंकि यह व्यक्तिगत स्तर पर कोरोना के संक्रमण की गंभीरता, जटिलता, वायरस लोड आदि पर निर्भर है।पाबंदियां हटाने के बाद अब सरकार को जागरूकता बढ़ाने के साथ ही भ्रम दूर करने वाला विज्ञान सम्मत अभियान चलाकर जनता को वस्तुस्थिति से अवगत कराना चाहिए।
2 मई 2022 को दैनिक जागरण में प्रकाशित : कोरोना से जुड़ी भविष्यवाणी पर लगे रोक : सतीश महाना!कोरोना महामारी को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही हैं। कोरोना बीमारी है, जबकि डाक्टरों से इतर तमाम विशेषज्ञ हो गए हैं। कई ज्योतिष के जानकार तक इसे लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। हद तो यह है कि कोरोना की चौथी व पांचवीं लहर आने तक के दावे अभी से किए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर इस तरह की भविष्यवाणी पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। ये बातें रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आठ दिवसीय कालेज आफ जनरल प्रैक्टिसनर्स (सीजीपी) के 39वें रिफ्रेशन कोर्स का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं।
14 मई 2020 को आजतक में प्रकाशित: विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर माइकल रेयान ने चेतावनी दी है कि संभव है कोरोना वायरस हमारे साथ ही रहे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि COVID-19 हमारे आस-पास लंबे समय तक रह सकता है और यह भी हो सकता है कि कभी न जाए | डॉक्टर रेयान ने कहा, 'हम एक वास्तविक दुनिया में जी रहे हैं और मुझे नहीं लगता कि कोई भी यह भविष्यवाणी कर सकता है कि यह बीमारी कब तक खत्म हो पाएगी.मुझे लगता है कि इस स्थिति में कोई भी वादा करना या वायरस खत्म होने की बात कहना सही नहीं होगा. यह बीमारी लंबी भी चल सकती है |
15अप्रैल 2021 को नव भारत में प्रकाशित: नितिन गडकरी बोले- '1 महीने के भीतरकितना खतरनाक हो जाएगा कोरोना, कोई नहीं जानता, तैयार रहें लोग !
2 मई 2021-को एक समाचारपत्र में प्रकाशित "भारत के वैज्ञानिकों के एक समूह ने कहा है कि भारत में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर की प्रकृति कैसी है, इसको लेकर कोई सटीक भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। कोरोना वायरस मामलों की वृद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए गणितीय मॉडल पर काम कर रहे वैज्ञानिकों के एक समूह ने कहा कि है वे देश में आई विनाशकारी दूसरी लहर के सटीक प्रक्षेपवक्र (ट्रेजेक्ट्री) का अनुमान नहीं लगा सकते है क्योंकि समय के साथ वायरस की गतिशीलता और इसकी संक्रामकता में काफी बदलाव आया है।विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी और आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल, एकीकृत रक्षा कर्मचारी उप प्रमुख माधुरी कानिटकर और आइआइटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम. विद्यासागर द्वारा हस्ताक्षरित एक बयान में कहा गया है कि गणितीय मॉडल ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर और अप्रैल के तीसरे हफ्ते में इसकी पीक की भविष्यवाणी की थी जिस दौरान लगभग एक लाख मामले रोज सामने आ रहे थे। उन्होंने उन रिपोर्टो को भी खारिज कर दिया है कि सूत्र मॉडल पर काम करने वाले वैज्ञानिकों ने मार्च में दूसरी लहर के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया गया था।"
विशेष बात :
26 May 2022-रिपोर्ट:अमर उजाला में प्रकाशित : 2020 में कोरोना नहीं, इन बीमारियों से गई देश में सबसे अधिक लोगों की जान, चौंका देगी आपको यह रिपोर्ट !देश में मौतों का तीसरा प्रमुख कारण जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 8.9 प्रतिशत है, उसे कोविड-19 के तहत वर्गीकृत किया गया है। 45 साल से ऊपर उम्र वालों की मौत दिल की बीमारी से हुई।वर्ष 2020 में देश में पंजीकृत कुल 81.15 लाख चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मौतों में हृदय रोग, निमोनिया और अस्थमा ने सबसे अधिक 42 प्रतिशत लोगों की जान ली है। मौत के कारणों पर चिकित्सा प्रमाणन रिपोर्ट 2020 के अनुसार, भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त द्वारा तैयार रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 ने लगभग नौ प्रतिशत लोगों की जान ली। इस बीमारी से कुल 1,60,618 लोगों की मौत हुई। जहाँ संचार प्रणाली के रोगों ने 32.1 प्रतिशत लोगों की जान ली है,वहीं श्वसन प्रणाली से संबंधित बीमारियों से 10 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।
1 अप्रैल 2020-कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं फिर भी देश में कैसे ठीक हो रहे हैं लोग?
3 जून 2020 दैनिक भास्कर में प्रकाशित :पश्चिमी देशों के कोरोना हॉटस्पॉट में टेस्ट के लिए लोग नहीं मिल रहे, चीन के बाद अमेरिका और यूके में ये नई परेशानी !
प्रो. फ्रांसिस कोलिंग्स ,डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेल्थ अमेरिका ने कहा है "अगर अमेरिका में तेजी से मामले गिरते हैं तो ट्रायल के लिए दूसरे होगा !"
आयफर अली- ड्रग एक्सपर्ट वारविक विजनेस स्कूल ब्रिटेन ने कहा है -"अगर कोरोना वायरस अस्थाई तौर पर ख़त्म हुआ तो पूरी मेहनत ब्यर्थ हो जाएगी !ट्रायल शिफ्ट करना होगा !"
एड्रियन हिल -डायरेक्टर जेनर इंस्टीट्यूट ,ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी ने कहा है -"ब्रिटेन में ट्रायल के लिए दस हजार वालेंटियर की जरूरत है | पर्याप्त लोग न मिलने पर ट्रायल रोकना पड़ सकता है |" -https://www.bhaskar.com/happylife/news/corona-hotspots-not-available-for-vaccine-trials-now-preparing-for-testing-in-mexico-and-brazil-community-infection-centers-127370259.html
26 मई 2022 को अमर उजाला में प्रकाशित:कोरोना नहीं, इन बीमारियों से गई देश में सबसे अधिक लोगों की जान, चौंका देगी आपको यह रिपोर्ट | देश में मौतों का तीसरा प्रमुख कारण जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 8.9 प्रतिशत है, उसे कोविड-19 के तहत वर्गीकृत किया गया है। 45 साल से ऊपर उम्र वालों की मौत दिल की बीमारी से हुई। वर्ष 2020 में देश में पंजीकृत कुल 81.15 लाख चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मौतों में हृदय रोग, निमोनिया और अस्थमा ने सबसे अधिक 42 प्रतिशत लोगों की जान ली है। मौत के कारणों पर चिकित्सा प्रमाणन रिपोर्ट 2020 के अनुसार, भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त द्वारा तैयार रिपोर्ट बताती है कि कोविड-19 ने लगभग नौ प्रतिशत लोगों की जान ली। इस बीमारी से कुल 1,60,618 लोगों की मौत हुई। जहां संचार प्रणाली के रोगों ने 32.1 प्रतिशत लोगों की जान ली, वहीं श्वसन प्रणाली से संबंधित बीमारियों से 10 प्रतिशत लोगों की मौत हुई।
निमोनिया, अस्थमा और संबंधित बीमारियों से होने वाली मौतों को श्वसन तंत्र के रोगों के कारण होने वाली मौतों में दर्ज किया गया। तीसरा प्रमुख कारण जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 8.9 प्रतिशत है, उसे विशेष उद्देश्यों के लिए कोड: कोविड-19 के तहत वर्गीकृत किया गया था। कुछ संक्रामक और परजीवी रोग, जो मृत्यु का चौथा प्रमुख कारण थे, उसमें मुख्य रूप से सेप्टीसीमिया और तपेदिक थे। पांचवां प्रमुख कारण अंतःस्रावी, पोषण और मेटाबोलिक संबंधी रोग था जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 5.8 प्रतिशत रहा। इस श्रेणी के तहत मधुमेह और मेलिटस मौत का प्रमुख कारण थे।देश में मौतों का छठा प्रमुख कारण चोट, जहर, और बाहरी कारण (फ्रैक्चर, दवाओं का जहर और जैविक पदार्थ) रहे। यह कुल मौतों का 5.6 प्रतिशत था। नियोप्लाज्म (कैंसर) सातवां प्रमुख कारण था, जो कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 4.7 प्रतिशत रहा। कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मृत्यु में पुरुष 64 प्रतिशत और महिलाएं 36 प्रतिशत थीं। सबसे अधिक मौतें (कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों का 5,17,678 या 28.6 प्रतिशत) 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग में हुई। 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए संचार प्रणाली के रोग (हृदय रोग) मौत का पहला प्रमुख कारण था
कुल चिकित्सकीय प्रमाणित मौतों में (1 वर्ष से कम आयु) कुल 5.7 प्रतिशत शिशुओं की मौत हुई। सभी शिशुओं की मृत्यु का लगभग 71.7 प्रतिशत प्रसवकालीन अवधि के दौरान मुश्किलें पैदा होने से हुई। 15-24 वर्ष के आयु वर्ग में संचार प्रणाली से जुड़ी बीमारी से सबसे अधिक 18 प्रतिशत मौतें हुईं। इसके बाद चोट, जहर, और बाहरी कारणों से 15.7 प्रतिशत मौतें हुईं। 26 मई 2022 को जी न्यूज में प्रकाशित: साल 2020 में मार्च के बाद देश में लंबा लॉकडाउन होने के बावजूद 1 लाख 31 हजार लोगों ने रोड एक्सीडेंट्स में अपनी जां गंवा दी. सरकार ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि 2019 के मुकाबले 2020 में 18 प्रतिशत कम एक्सीडेंट्स हुए. लेकिन 2020 में मार्च के बाद से सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी ना के बराबर थी. कोरोनावायरस महामारी की वजह से भारत में लॉकडाउन लग चुका था. उसके बाद भी देश में सवा लाख से ज्यादा लोगों की जान सड़क हादसों में चली गईhttps://zeenews.india.com/hindi/india/not-only-because-of-corona-in-2020-millions-lost-their-lives-because-of-this-too-in-india-shocking-report/1197721
IIT
5 नवंबर 2022 को दैनिकजगरण में प्रकाशित :कोरोना की उत्पत्ति का सुलझे रहस्य, महामारी से अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों की मौत !कोविड-19 महामारी के करीब तीन साल बीत जाने के बाद यह बहस जारी है कि यह
आखिर आई कहां से? यह कोई प्राकृतिक प्रकोप है या मानव-निर्मित आपदा?
महामारी के शुरुआती दौर में इसके स्रोत पर काफी चर्चा हुई। तब कहा गया कि
यह समय कोविड से सबको एकजुट होकर लड़ने का है, न कि आरोप-प्रत्यारोप और
विवाद का। इस वजह से यह बहस धीमी पड़ गई और ठीक से जांच नहीं की जा सकी। अब
वे सवाल दोबारा उठाए जा रहे हैं। वजह है अमेरिकी सीनेट की स्वास्थ्य समिति
की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के चीनी प्रयोगशाला से लीक होने का दावा।अमेरिकी सीनेट द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में वायरस की लैब उत्पत्ति को लेकर कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसलिए कई विशेषज्ञ इस पर सवाल उठा रहे हैं।फरवरी और मार्च 2020 में दो प्रतिष्ठित साइंस जर्नलों लैंसेट और नेचर मेडिसिन में प्रकाशित शोधपत्रों में दावा किया गया कि यह वायरस प्राकृतिक क्रमिक विकास का परिणाम है। उक्त शोधपत्रों के अनुसार, अगर ये वायरस लैब निर्मित होता तो सिर्फ और सिर्फ इंसानों के जानकारी में पाए जाने वाले कोरोना वायरस के जीनोम सीक्वेंस से ही इसका निर्माण किया जा सकता। हालांकि, जब कोरोना के जीनोम को अब तक के ज्ञात जीनोम सीक्वेंस से मैच किया गया तब वह पूर्णतया प्राकृतिक और अलग वायरस के तौर पर सामने आया।मानवता के हित में कोरोना की सच्चाई का सामने आना बेहद जरूरी है! मई 2021 तक, ‘प्राकृतिक तरीकों से वायरस की उत्पत्ति’ को ही ज्यादा बल मिलता रहा, पर इसके बाद यह सामने आया कि जिन विज्ञानियों ने लैंसेट और नेचर मेडिसिन में वायरस के किसी प्रयोगशाला से लीक होने की संभावनाओं को नकारा था, उनमें से कई विज्ञानियों के तार कोरोना वायरस में जेनेटिक फेरबदल के ‘गेन आफ फंक्शन’ अनुसंधान से जुड़े थे। विज्ञान और मानवता के हित में कोरोना की सच्चाई का सामने आना बेहद जरूरी है, न सिर्फ इस सवाल के जवाब के लिए कि जिस वायरस ने अब तक लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया उसकी उत्पत्ति कैसे हुई, बल्कि इस जानकारी से भविष्य में ऐसी किसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने में भी मदद मिलेगी।https://www.jagran.com/news/national-mystery-of-covid-19-coronavirus-has-killed-more-than-60-lakh-people-so-far-23183433.html
Comments
Post a Comment