प्रथम , पहली लहर
2 अप्रैल 2020 को आजतक में प्रकाशित : चीन के वैज्ञानिक का दावा- 4 हफ्तों में कम होंगे कोरोना वायरस के मामले ! चीन के सबसे बड़े कोरोना वायरस एक्सपर्ट ने दावा किया है कि अगले चार हफ्तों में पूरी दुनिया पहले जैसी हो जाएगी. कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आएगी. साथ ही ये भी भविष्यवाणी की है कि चीन में अब कोरोना वायरस का दूसरा हमला नहीं होगा. ये भविष्यवाणी की हैं डॉ. झॉन्ग नैनशैन ने. डॉ.झॉन्ग कोरोना वायरस को लेकर चीन की सरकार द्वार तैनात मुख्य टीम के प्रमुख भी हैं |
17अप्रैल 2020 को न्यूज 18 में प्रकाशित :गृहमंत्रालय की ओर से किए गए एक आंतरिक सर्वेक्षण में पता चला है कि मई के पहले सप्ताह में कोरोना के मरीजों में काफी तेजी देखने को मिलेगी. हालांकि इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी |
25 अप्रैल 2020 को आजतक में प्रकाशित: सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए कोरोना समाप्त होने की भारत समेत 131 देशों के लिए एक अनुमानित तारीख तय की है उसके अनुशार भारत में कोरोनावायरस का असर 26 जुलाई तक पूरी तरह खत्म होने का अनुमान लगाया है. अनुमान के मुताबिक, भारत में 21 मई तक Covid-19 का संक्रमण करीब 97 फीसदी तक कम हो जाएगा और 1 जून तक 99 फीसदी केस कम हो जाएंगे. इसी तरह 26 जुलाई तक भारत कोरोना मुक्त हो जाएगा |https://www.aajtak.in/coronavirus/positive-news-on-corona-virus/story/india-coronavirus-pandemic-end-soon-predicts-sir-epidemic-model-singapore-university-of-technology-and-design-1058131-2020-04-25
25 अप्रैल 2020 को नवभारत में प्रकाशित:भारत में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने उम्मीद जताई है कि 30 अप्रैल के बाद देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने अब तक के आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए भविष्य के लिए प्रोजेक्शन ग्राफ पेश कर बताया कि 30 अप्रैल तक देश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर होगा और उसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू होगा। https://navbharattimes.indiatimes.com/india/coronavirus-cases-in-india-5-good-and-5-bad-news-in-india-fight-against-covid-19/articleshow/75371683.cms
26 अप्रैल 2020 को हिंदुस्तान में प्रकाशित : कानपुर आईआईटी में फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर महेंद्र वर्मा ने अपने सहयोगियों सौम्यदीप चैटर्जी, असद अली, शाश्वत भट्टाचार्या और शादाब आलम की मदद से दुनिया भर के देशों के कोरोना पॉजिटिव मामलों और हुई मौतों के आधार पर गणितीय अध्ययन किया। उन्होंने आकलन के लिए वर्ल्ड मीटर वेबसाइट का सहारा लिया। इससे कई तरह के निष्कर्ष सामने आए हैं। जिसके आधार पर आईआईटी कानपुर ने खुलासा किया है कि भारत जल्द ही कोरोना संकट से उबरेगा |
27 अप्रैल 2020 को ABP न्यूज में प्रकाशित :को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने 21 मई से देश से कोरोना संकट खत्म होने की बात कही है ।
7 मई 2020 को दैनिक जागरण में प्रकाशित: एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि भारत में यह बीमारी जून-जुलाई के महीने में अपने चरम पर होगी।
9 मई 2020 को हिंदुस्तान में प्रकाशित :बिहार के सीनियर डॉक्टरों ने कहा, जून-जुलाई में कोरोना के मरीज बढ़ेंगे नहीं, घटने शुरू होंगे !वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजय कुमार ने कहा कि डॉ. रणदीप गुलेरिया के इस बयान का आधार क्या है,उन्होंने इसके लिए आंकड़े कहाँ से लाये, इसकी कोई जानकारी नही है।
9 मई 2020 को नवभारत में प्रकाशित: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरना का ग्राफ जल्द ही न केवल फ्लैट होगा बल्कि रिवर्स भी हो जाएगा। https://navbharattimes.indiatimes.com/india/harsh-vardhan-said-soon-corona-graph-would-be-reverse-too-now-all-test-kits-will-be-made-in-india/articleshow/75646327.cms
14 मई 2020 को आजतक में प्रकाशित: विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर माइकल रेयान ने चेतावनी दी है कि संभव है कोरोना वायरस हमारे साथ ही रहे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि COVID-19 हमारे आस-पास लंबे समय तक रह सकता है और यह भी हो सकता है कि कभी न जाए |https://www.aajtak.in/lifestyle/photo/who-warns-coronavirus-may-never-go-away-as-new-clusters-emerge-tlif-1067502-2020-05-14-1
27 मई 2020 को आजतक पर प्रकाशित : कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा ने बताया कि कोरोना वायरस 2021 तक रहने वाला है |https://www.aajtak.in/coronavirus/story/rahul-gandhi-covid19-crisis-health-experts-conversation-coronavirus-johan-giesecke-ashish-jha-1074345-2020-05-27
1 जून 2020 को ABP न्यूज़ पर प्रकाशित : इटली के टॉप डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है, इसीलिए अब उतना जानलेवा नहीं रह गया है।जेनोआ के सैन मार्टिनो अस्पताल में संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर मैट्टेओ बासेट्टी ने ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANSA को दी कि बिना वैक्सीन के ही अब कोरोना खत्म हो जाएगा |SEE .. https://www.abplive.com/news/world/italy-top-doctors-claim-amid-corona-crisis-covid-19-virus-is-weakening-1416069
Comments
Post a Comment