Time
प्राकृतिक घटनाओं के उतार चढ़ाव का कारण है समय कोरोनामहामारी के समय भी ऐसा ही होते देखा गया था | कोरोनामहामारी से संक्रमितों की संख्या कुछ दिनों में बहुत अधिक बढ़ जाती थी और कभी बहुत कम हो जाती थी | ऐसा लगने लगता था कि कोरोना अब समाप्त हो गया | कुछ महीनों बाद संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लग जाती थी | अचानक कुछ दिनों में विशेष बढ़ने घटने का प्रत्यक्ष कारण खोजा नहीं जा सका है | महामारीसंक्रमण बढ़ने के लिए कोविड नियमों के न पालन को जिम्मेदार बताया जाता था,किंतु कोविड नियमों का पालन तो महामारी आने के पहले भी नहीं किया जाता था | ऐसा भी नहीं है कि कोविड नियमों का पालन करके ही महामारी को समाप्त किया जा सका हो | उसके बाद कोविड नियमों का पालन लगातार किया जा रहा हो |इसलिए महामारी जनित संक्रमण उसके बाद न बढ़ पा रहा हो | ऐसे ही हेमंत और शिशिरऋतु में कुछ क्षेत्रों में वायु प्रदूषण कुछ दिन अधिक बढ़ता है | इसके बाद कुछ दिन तक सामान्य रहता है | कुछ दिन फिर काफी अधिक बढ़ जाता है ...