Posts

Showing posts from January, 2023

महामारी रहस्य last -1008

  महामारी रहस्य       अनुसंधानों की इस संपूर्ण प्रक्रिया से सभी को एक ही आशा रहती है कि इनसे कुछ ऐसी सफलता मिले जिससे  भविष्य संबंधी सभी प्रकार के प्राकृतिक संकटों से बचाव हो सके ! इसलिए इस विषय पर मंथन अवश्य होना चाहिए कि महामारी से संबंधित विषयों में हमेंशा चलते रहने वाले अनुसंधानों के द्वारा कोरोना महामारी से जूझती जनता को ऐसी क्या मदद पहुँचाई जा सकी है जो ऐसे अनुसंधानों के बिना संभव न थी |        ऐसे संभावित संकटों के विषय में अनुमान पूर्वानुमान आदि लगाने के लिए वैज्ञानिक लोग निरंतर अनुसंधान किया करते हैं | सुचिंतित सरकारें ऐसे अनुसंधानों के लिए समस्त संसाधन उपलब्ध कराया करती हैं | समाज के द्वारा टैक्स रूप में जो धनराशि सरकारों को दी जाती है सरकारें वो धन ऐसे अनुसंधानों पर खर्च करती हैं |इस प्रकार से जनता की भी सहभागिता बनी रहती है |       जिन प्राकृतिक आपदाओं के विषय में एक ओर अनुसंधान होते रहें और दूसरी ओर जनधन की हानि भी होती रहे | ऐसा निरंतर दशकों...