Posts

Showing posts from September, 2022

महामारी मौसम के आधार पर ! 1008

                                    महामारी के अनुसंधान में मौसम के भूमिका !    महामारी को ठीक ठीक प्रकार से समझने एवं उसका अनुमान पूर्वानुमान लगाने के लिए मौसम को ठीक ठीक प्रकार से समझना आवश्यक होता है|  मौसम से अभिप्राय  तापमान के बढ़ने तथा कम होने का कारण प्रभाव एवं इसके विषय में पूर्वानुमान पता होना चाहिए ! दूसरी बात वर्षा होने न होने तथा बहुत कम या बहुत अधिक होने एवं समय पर होने न होने का कारण पता होना होना चाहिए | ऐसी घटनाओं के विषय में  अनुमान पूर्वानुमान आदि पता होने चाहिए !  वायु प्रदूषण बढ़ने का निश्चित कारण पता होने चाहिए एवं इसके बढ़ने और घटने के विषय में  अनुमान पूर्वानुमान आदि पता होने चाहिए !  मौसमसंबंधी घटनाओं को प्रभावित करने वाले जलवायुपरिवर्तन होने के निश्चित कारण पता होने चाहिए कि ऐसा होता क्यों है और   जलवायु परिवर्तन होने के  विषय में अनुमान पूर्वानुमान आदि पता होने चाहिए |    मौसम संबंधी घटनाओं के घटित होने का निश्...