दुनिया का सबसे ईमानदार देश कौन सा है?
दुनिया का सबसे ईमानदार देश कौन सा है? न्यूजीलैंड और डेनमार्क में सबसे कम करप्शन कोरोना काल में न्यूजीलैंड ने अपने प्रयासों से पूरी दुनिया में जमकर वाहवाही बटोरी थी। यह देश ट्रांसपरेंसी इंटरनेशल की रिपोर्ट में भी 88 अंकों के साथ नंबर एक पर रहा जबकि डेनमार्क को भी 88 अंक ही मिले वह दशमल की गणना के बाद दूसरे नंबर पर रहा। फिनलैंड 85 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहा। कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा ईमानदार पांच देश हैं- डेनमार्क, न्यूजीलैंड, फिनलैंड, सिंगापुर और स्वीडन. जबकि, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले देश हैं- वेनेजुएला, यमन, सीरिया, सोमालिया और दक्षिणी सूडान. दुनिया के सबसे ईमानदार देशों की लिस्ट में पाकिस्तान काफी नीचे है. इस लिस्ट में पाकिस्तान को 124वां स्थान मिला है. हैरानी की बात ये है कि विश्व का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इस लिस्ट में 67वें स्थान पर है. इसके अलावा चीन 78वें, नेपाल 117वें और बांग्लादेश 146वें स्थान पर है. लिस्ट में डेनमार्क और न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं, जबकि फिनलैंड को ईमानदारी के लिए तीसरा स्थान मिला है. दुनिया का सबसे ईमानदार देश कौन सा ...